फ्लिपकार्ट-बजाज के नाम पर ठगी करने वाले 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

नवादा, वारसलीगंज: पुलिस ने नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट, बजाज और अन्य कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश सस्ते दरों पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे।
बरामद सामान:
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 22 पन्नों की डाटा शीट, एक नोटबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ये सभी दस्तावेज ठगी से जुड़े मामलों में इस्तेमाल किए जाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारू कुमार, सुमित कुमार, पिंटू कुमार झा, राहुल कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार, दिनेश कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है। ये सभी अपसढ़ गांव और वारसलीगंज के निवासी हैं।
ठगी का तरीका:
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी फ्लिपकार्ट, बजाज फाइनेंस और अन्य वित्तीय कंपनियों के नाम पर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते थे। सस्ते दरों पर लोन की पेशकश कर ये साइबर अपराधी लोगों की व्यक्तिगत जानकारी जुटाकर ठगी को अंजाम देते थे।
साइबर ठगों का गढ़:
डीएसपी ने बताया कि जिले में वारसलीगंज, काशीचक और पकरीबरावां इलाके साइबर अपराध के हॉटस्पॉट बन चुके हैं। अब रोह थाना क्षेत्र में भी साइबर अपराधियों की सक्रियता देखी जा रही है। ये अपराधी देशभर के लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते थे।
पुलिस की आगे की कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और ठगी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से साइबर ठगी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।
स्थानीय लोगों को सतर्कता की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति या कंपनी के लोन ऑफर पर भरोसा न करें और ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।