आर. जी. एल. उच्च विद्यालय छबीलापुर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

0
IMG-20250126-WA0140

आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार के नालंदा जिले के आर. जी. एल. उच्च विद्यालय, छबीलापुर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। यह आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, नृत्य और संगीत के माध्यम से संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार, विशेष रूप से बच्चों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

समारोह का मुख्य आकर्षण

प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने समारोह में बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण किया। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यालय परिवार को पेन और डायरी देकर सम्मानित किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

1000472961

बच्चों को दी गई प्रेरणा

नोडल शिक्षक अजय कुमार ने बच्चों को संविधान के मूल्यों को संरक्षित रखने, अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने बच्चों को देश और दुनिया का भविष्य बदलने की क्षमता रखने का हौसला दिया।

सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा का सम्मान

विद्यालय परिवार की ओर से सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में आदित्य कुमार और सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में स्वाति कुमारी को प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य, संजीत कुमार और वरिष्ठ शिक्षक कुंज बिहारी ने सम्मानित किया। साथ ही, शिक्षकों ने विशेष पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

विशेष सम्मान और प्रोत्साहन

अंग्रेजी भाषा में प्रवीण शत्रुघ्न उपाध्याय और युवा ऊर्जा से ओतप्रोत रौशन कुमार सिंह एवं राणा अजय को विद्यालय की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया। नन्हे बच्चों आयुष और पीयूष के प्रभावी भाषण के लिए लाइब्रेरियन मोहम्मद आफताब आलम ने उन्हें स्पेशल अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया।

1000473206

सांस्कृतिक कार्यक्रम और विजेता प्रतिभागियों का सम्मान

  • वंदे मातरम गीत: स्वाति, पार्वती, कल्पना, रेखा और शिखा कुमारी को स्काउट गाइड शिक्षक अशोक कुमार, जैनेंद्र कुमार और रौशन कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।
  • झंडा गीत: ईशा, सनी, सृष्टि और सुहानी को कंप्यूटर शिक्षक सूरज नारायण, धीरज कुमार और शिशुपाल पांडे ने सम्मानित किया।
  • नृत्य और गीत: “जलवा जलवा” प्रस्तुति के लिए मौसम और पार्वती तथा “आजू आजू मिथिला नगरिया” गीत के लिए पार्वती और निभा को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

खेलकूद में बच्चों की भागीदारी

मशाल खेल और कबड्डी प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीमों को स्काउट गाइड शिक्षक अशोक कुमार और खेल प्रशिक्षक सूरज नारायण ने पुरस्कृत किया। बालक वर्ग से आदित्य राज और बालिका वर्ग से रीना को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

सांस्कृतिक आयोजन में शिक्षकों की भूमिका

हिंदी शिक्षक अजय कुमार, लिपिक धीरज कुमार, शिशुपाल पांडे और सुशील सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, अल्पाहार और पारितोषिक वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

समारोह का समापन

यह गणतंत्र दिवस समारोह बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने संविधान और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और सभी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *