सकुनत कला छात्रालय में धूमधाम से मनाया गया 5वां वार्षिक समारोह

रजनीश नालंदा : बिहारशरीफ के चैनपुरा रोड स्थित सकुनत कला छात्रालय आवासीय विद्यालय में पांचवां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री राजन कुमार ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय और सिमुलतला विद्यालय जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों को मेडल, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया।

श्री राजन कुमार ने विद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए घोषणा की कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विद्यालय में कॉपी, किताब और फीस पूरी तरह माफ की जाएगी। उन्होंने अपील की कि जिन अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बच्चों की शिक्षा के लिए अनुकूल नहीं है, वे अपने बच्चों का इस विद्यालय में नामांकन कराएं। ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
सफल छात्र जिन्होंने नवोदय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाया है, उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “आज हम जहां हैं, यह हमारे विद्यालय और शिक्षकों के आशीर्वाद से संभव हुआ है। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।” उन्होंने छोटे बच्चों से भी अपील की कि वे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
इस समारोह ने न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।
