नालंदा के 4 खिलाड़ी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लेंगे भाग: तमिलनाडु के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रतियोगिता

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 17 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के नालंदा जिले से चार प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी, जहां देशभर के 18 वर्ष से अधिक आयु के पैरा एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
नालंदा के प्रतिभागी खिलाड़ी:
- रोहित राज: शॉट पुट थ्रो
- नेहा कुमारी: लॉन्ग जंप
- आदित्य राज गौतम: जैवलिन थ्रो
- सुंदर कुमार: डिस्कस थ्रो
बिहार के कोच एवं टीम मैनेजर कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि नालंदा के इन चार खिलाड़ियों के अलावा बिहार से कुल 28 पैरा एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
टीम की संरचना:
- एस्कॉर्ट: ज्योति माला, रामनिवास कुमार और दिनेश शाह
- प्रतिनिधि: संतोष कुमार सिन्हा और संदीप कुमार
- मुख्य अधिकारी: पूर्व निशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार
पदक जीतने की उम्मीदें:
इस चैंपियनशिप को पैरा एथलीटों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण मंच माना जा रहा है। नालंदा के चारों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है और अपनी-अपनी स्पर्धाओं के लिए पूरी तैयारी की है।
विशेषज्ञों की राय:
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रतियोगिता से बिहार के पैरा एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का शानदार अवसर मिलेगा। इसके अलावा, यह पहल राज्य में पैरा स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
