नालंदा में SBI के CSP से 2.60 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाश फरार

नगरनौसा (नालंदा) : नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास गुरुवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) में धावा बोलकर 2.60 लाख रुपए लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक, करीब 11 बजे तीन बदमाश बाइक से पहुंचे। इनमें से दो मास्क लगाकर हथियार के साथ CSP के अंदर घुस गए, जबकि तीसरा बाहर बाइक पर ही खड़ा रहा। बदमाशों ने संचालक संदीप पटेल को कब्जे में लेकर दराज में रखे पैसे लूट लिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय बदमाशों ने CSP का शटर बाहर से गिरा दिया और आराम से बाइक पर सवार होकर रामघाट की ओर फरार हो गए।
घटना का खुलासा तब हुआ जब CSP संचालक ने शटर खोलकर शोर मचाया। आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और एफएसएल टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है।