प्रलोभन देकर साइबर ठगी करने वाले 10 अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल व नकद राशि बरामद
नालंदा। कतरीसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में संलिप्त 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, नकद रुपये और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 07 जनवरी 2026 को कतरीसराय थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मैरा बरीठ गांव के खंधा/खेत क्षेत्र में कुछ युवक अलग-अलग स्थानों पर बैठकर विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर को अवगत कराया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैरा बरीठ गांव के खंधा/खेत को चारों ओर से घेराबंदी कर कुल 10 साइबर ठगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दो विधि-विरुद्ध किशोरों को भी निरुद्ध किया गया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 23,700 रुपये नकद, तथा कई फर्जी दस्तावेज और फोटो बरामद किए हैं, जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था।
इस संबंध में गिरियक (कतरीसराय) थाना कांड संख्या 14/26, दिनांक 07.01.2026 दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं एवं आईटी एक्ट की धारा 66(सी) और 66(डी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान साइबर ठगी से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या प्रलोभन से सावधान रहें और साइबर ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
