हिलसा में महायज्ञों की पूर्णाहुति में शामिल हुए युवा नेता राजू दानवीर

हिलसा (नालंदा) – हिलसा विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर गांव में नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय ऐतिहासिक महायज्ञ का सोमवार को विधिपूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर युवा नेता राजू दानवीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
महायज्ञ स्थल पर पहुंचते ही महायज्ञ समिति के सदस्यों ने राजू दानवीर का पारंपरिक विधि-विधान से स्वागत किया और चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात कर बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए राजू दानवीर
महायज्ञ के समापन के बाद राजू दानवीर ने हिलसा विधानसभा के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया। वे कराय परशुराय प्रखंड के छित्तर बीघा और मेढमा गांव (दक्षिणी) में आयोजित 72 घंटे के रामधुन अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और हिलसा वासियों समेत संपूर्ण मानव कल्याण की कामना की।
राजू दानवीर ने महायज्ञ समिति को दी बधाई
धरमपुर में महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर राजू दानवीर ने कहा –
“हिलसा की पावन भूमि पर यह महायज्ञ भक्ति और आस्था का संगम है। भगवान शिव से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी लोगों को सुख-समृद्धि प्रदान करें और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएं।”
उन्होंने इस धार्मिक आयोजन की सफलता के लिए महायज्ञ समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

भक्ति और आस्था से सराबोर रहा माहौल
महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे माहौल में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के कारण भक्तिमय वातावरण बना रहा। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए।
राजू दानवीर की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में उत्साह
राजू दानवीर अपने सामाजिक कार्यों और जनता से गहरे जुड़ाव के लिए पहचाने जाते हैं। धार्मिक आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी से श्रद्धालुओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
महायज्ञ समिति ने किया आभार व्यक्त
महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने राजू दानवीर के आगमन पर आभार प्रकट किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से यह आयोजन और भी विशेष और सफल हो गया। समिति ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहेंगे, जिससे समाज में आध्यात्मिक जागरूकता बनी रहे।
इस मौके पे मनीष यादव, राकेश कुमार, संजीत कुमार, गुलशन कुमार, अजीत कुशवाहा, राजेश यादव, रंजीत यादव, ई. मनीष यादव, प्रमोद कुमार, रवि कुमार, नवीन कुमार, गुंजन कुमार, अखिलेश कुमार, बबलू कुमार उर्फ़ रंधीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
भविष्य में भी धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे राजू दानवीर
राजू दानवीर ने महायज्ञ समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे भविष्य में भी हिलसा की धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहेंगे।