नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया
नालंदा जिले में देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला नालंदा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भट विगहा गांव का है। मृतक की पहचान गांव निवासी दसरथ चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र शशि भूषण कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार शशि भूषण कुमार पॉलिटेक्निक का फाइनल ईयर का छात्र था और चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना की रात वह परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने चला गया था। देर रात घर के पास खटपट की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और शशि भूषण का शव जमीन पर पड़ा है। उसके गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था।
मृतक के भाई सोनू कुमार ने पड़ोसी श्रवण चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि करीब छह महीने पहले श्रवण चौधरी की पत्नी दो बार रात में उनके घर आई थी। इसके बाद श्रवण चौधरी ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी का शशि भूषण से संबंध है और इसी बात को लेकर परिवार को धमकी दी गई थी। सोनू का आरोप है कि श्रवण चौधरी ने कहा था कि उनका भाई एक साल से ज्यादा जिंदा नहीं रहेगा।
वहीं इस मामले में नालंदा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।
