नालंदा में सड़क हादसे में युवक की मौत: मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

नालंदा जिले के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना बिंद थाना क्षेत्र के कथराही मोड़ के समीप हुई। मृतक की पहचान कथराही गांव निवासी जतन साव के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, रवि कुमार बिंद से अपने गांव कथराही जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
युवक की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के कथराही मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया।
मृतक का पारिवारिक विवरण
रवि कुमार तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। पूरा परिवार दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है, जबकि रवि गांव में रहकर मजदूरी कर रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
बिंद थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।