हरनौत विधानसभा के चंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन, अनिल सिंह को जिताने का लिया गया संकल्प

चंडी (नालंदा, प्रेम कुमार) : हरनौत विधानसभा अंतर्गत चंडी स्थित दयमंती मैरिज हॉल में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कामेश्वर प्रसाद ने की।
सम्मेलन में श्री प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद नीतीश कुमार ने साजिश के तहत चंडी विधानसभा और बाढ़ लोकसभा क्षेत्र को चुनाव आयोग के नक्शे से हटाने का प्रयास किया था।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “सिर्फ घोषणा करने वाला प्रधानमंत्री” बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

इस मौके पर वक्ता राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि पूर्व विधायक डॉ. रामराज सिंह और उनके पुत्र अनिल सिंह ने चंडी विधानसभा के हर गाँव में विकास की जोत जलाई है, अब समय आ गया है कि उनकी मेहनत का उन्हें उचित फल मिले।
सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक स्वर में अनिल सिंह को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया।
ज्ञात हो कि अनिल सिंह ने हाल ही में भाजपा छोड़कर 31 वर्षों बाद पटना स्थित सदाकत आश्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। कांग्रेस में वापसी के बाद चंडी में यह उनका पहला कार्यकर्ता सम्मेलन था।
इस मौके पर नरेंद्र शाही, विधानंद पांडेय, लालबाबू सिंह, लालजीत पासवान, प्रमीला देवी, हरिकांत शर्मा उर्फ टुन्नू जी, अर्जुन यादव, श्रवण प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।