नालंदा महिला कॉलेज में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नालंदा महिला कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई तथा महिला थाना, बिहार शरीफ के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में “महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी कुमारी उषा सिन्हा ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित नियमों एवं कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी उपायों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करें या नजदीकी थाना प्रभारी से सहायता लें।

एसडीपीओ खुर्शीद आलम ने छात्राओं को साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, सड़क सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता, डिजिटल साइबर क्राइम और कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्राओं के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें महिला थाना प्रभारी कुमारी उषा सिन्हा ने छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का उत्तर दिया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र रजक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और इससे लाभान्वित हुईं।
इस मौके पे एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आसिया प्रवीन,
डॉ. नागमणि कुमार, श्रीमती पुष्पलता कुमारी, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. रामधनी पाल, डॉ. परवेज अंजुम, डॉ. शबनम, डॉ. आभा, डॉ. सिंधु, डॉ. शिप्रा भारती, डॉ. एकराम उद्दीन, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. इफफत शाहीन, डॉ. प्रशांत, डॉ. संजय कुमार, श्री अवधेश कुमार,
राणा प्रताप सिंह, संजीव कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार। जैनब, तनीषा, कविता, सुजाता, शमा, कुबरा, सोगरा, चांदनी, मंतशा, मुस्कान, पूजा, अंजलि, कहकशा, सोफिया, शाजिया, गुलसबा, रिशु आदि।
इस जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन से छात्राओं में महिला सुरक्षा, कानूनी अधिकारों और साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी और उन्हें अपने अधिकारों की बेहतर समझ प्राप्त हुई।
