निजी प्रसव केंद्र में महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा — एएनएम चला रही थी क्लिनिक

0
Screenshot_20250821_070222_WhatsApp

बिहार शरीफ (नालंदा ) : बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ला स्थित दिव्या ज्योति प्रसव केंद्र में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद बुधवार को मृतका के परिजनों ने क्लिनिक पर पहुँचकर जमकर हंगामा किया।

मृतका की पहचान सारे थाना क्षेत्र के झरहा गाँव निवासी राजकुमार यादव की 22 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है।

परिजनों का आरोप

मृतका के भाई ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद बहन को दिव्या ज्योति प्रसव केंद्र में भर्ती कराया गया। क्लिनिक की संचालिका एएनएम सुमन कुमारी ने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी। करीब 3 घंटे तक इंतजार कराया गया और बाद में बताया गया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा।

1000853313

ऑपरेशन के बाद बच्चा को बाहर निकाल दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद क्लिनिक स्टाफ ने मोबाइल चोरी होने की बात फैलाई और लगभग एक घंटे तक समय बर्बाद किया। इसके बाद महिला को एंबुलेंस में लादकर कहा गया कि उसे दूसरे अस्पताल ले जाइए। जब परिजन दूसरे निजी क्लिनिक लेकर पहुँचे तो डॉक्टर ने किरण देवी को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद जब परिजन बैगनाबाद क्लिनिक लौटे तो देखा कि क्लिनिक बंद था और डॉक्टर व स्टाफ सभी फरार हो चुके थे।

हंगामा और पुलिस हस्तक्षेप

गुस्साए परिजन शव लेकर क्लिनिक पहुँचे और जमकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को शांत कराया।

पुलिस का बयान

इस मामले में बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि मृतका के पति ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों से लिखित आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!