गिरियक प्रखंड के पुरैनी पंचायत में शांति पूर्ण तरीके से हुआ पैक्स अध्यक्ष का मतदान

0
IMG-20250129-WA0082

नालंदा : गिरियक प्रखंड के पुरैनी पंचायत में आज पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुई और शाम 5:00 बजे समाप्त हुई। पंचायत के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाया।

पुरैनी पंचायत के अंतर्गत कुल 10 गांव हैं जिनमे पुरैनी, मानपुर, हसनपुर, महतपुरा, तख्तरोजा, पहलौआ, सैदपुर, जलालपुर, हैवतपुर और खानपुरा शामिल है । इन गांवों में कुल 1323 मतदाता हैं, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

1000479203

तीन प्रत्याशी मैदान में

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इनमें पुरैनी पंचायत से कौशल कुमार, अरविंद प्रसाद यादव, और वीरेंद्र यादव उर्फ़ वीरू कुमार शामिल हैं। तीनों प्रत्याशियों ने पूरी मेहनत से प्रचार किया और जनता का समर्थन पाने की कोशिश की। मतदान के बाद अब सभी प्रत्याशियों की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं।

मतगणना की तैयारी

आज ही गिरियक के आदमपुर हाई स्कूल में मतगणना की जाएगी। निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतगणना प्रक्रिया भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

1000479151

जनता की उम्मीदें

ग्रामीणों में मतदान के प्रति जागरूकता साफ दिखाई दी। बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। अब यह देखना रोचक होगा कि जनता किसे अपना नेतृत्व सौंपती है और किसके सिर पर पैक्स अध्यक्ष का ताज सजता है।

इस शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया ने लोकतंत्र के प्रति जनता की आस्था को प्रकट किया है। मतगणना के बाद ही यह तय होगा कि कौशल कुमार, अरविंद प्रसाद यादव, या वीरेंद्र यादव में से किसे जनता ने अपना नेतृत्व चुनने का निर्णय किया है।

1000440444 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *