26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर विजयोत्सव का होगा आयोजन, जनजीवक संघ की बैठक मे लिया गया निर्णय
बिहार शरीफ (नालंदा) – जनजीवक संघ कार्यालय में आज एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने की। बैठक में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जनजीवक संघ नालंदा की ओर से विजयोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भारतीय सैनिकों के उत्साह और शौर्य को सलाम करते हुए आतिशबाजी के माध्यम से उनका स्वागत किया जाएगा। साथ ही, कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
डॉ. सिन्हा ने सभी ग्रामीण प्रैक्टिसनरों से अपील की कि वे 26 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे संघ कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, सचिव डॉ. संजय कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. मजरुल हक, डॉ. निसार अहमद सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम को लेकर संघ के सदस्यों में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखा गया।
