नालंदा DTO के घर पर विजिलेंस की रेड: 1 करोड़ की ज्वेलरी जब्त, डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात बरामद

0
dto bihar sharif

नालंदा | स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने शुक्रवार सुबह नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के घर पर छापा मारा। पटना और नालंदा में चली इस कार्रवाई के दौरान टीम ने 10 घंटे से अधिक समय तक जांच की। रेड में 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी, पटना में डेढ़ करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज, 2 लाख रुपए नकद और कई महंगे सामान जब्त किए गए।

सुबह 6 बजे से शुरू हुई छापेमारी

सुबह 6 से 7 बजे के बीच SVU की दो गाड़ियां बिहारशरीफ में DTO अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर पहुंचीं। इस छापेमारी में DSP चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में 6 सदस्यों की टीम शामिल थी।

मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा

SVU अधिकारियों के अनुसार, DTO अनिल कुमार दास पर पहले से ही आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज था। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ 94 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। छापेमारी के दौरान पटना के दानापुर स्थित गोला रोड पर भी उनके एक ठिकाने पर रेड की गई।

जब्त सामान की स्क्रूटनी जारी

SVU अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब्त किए गए सामान की पूरी जानकारी स्क्रूटनी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। इसके अलावा, टीम ने DTO की कार का भी वीडियो बनाया, जिसे उनकी पत्नी इस्तेमाल करती थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह इसी गाड़ी से जिम जाती थीं।

छापेमारी के बाद DTO के परिवार को विजिलेंस की टीम नालंदा से पटना स्थित उनके आवास पर ले गई। मामले की जांच जारी है।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *