पृथ्वी दिवस पर आर जी एल उच्च विद्यालय छबीलापुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

0
1000623087

बिहारशरीफ (नालंदा) : पृथ्वी दिवस के अवसर पर आर जी एल उच्च विद्यालय, छबीलापुर में इको क्लब के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य, मेंटोर शिक्षक अजय कुमार तथा स्काउट गाइड प्रभारी अशोक कुमार ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान, वृक्षारोपण तथा “पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रखें” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग को वैश्विक संकट बताते हुए बच्चों को इसके समाधान हेतु जागरूक किया। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण, जल संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग से परहेज तथा क्लोरोफ्लोरो कार्बन से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण उपायों को अपनाने की अपील की।

1000622568

अजय कुमार ने कहा, “प्रकृति, पेड़, नदी, तालाब, झरने, पठार और पर्वतों का संरक्षण ही जल, जीवन और हरियाली का आधार है – तभी आएगी खुशहाली।” उन्होंने “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” का नारा देते हुए विश्व समुदाय को जागरूक रहने का संदेश दिया।

शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर डोर टू डोर अभियान चलाया और जल-जीवन-हरियाली को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओतप्रोत एयर शो का भी आयोजन विद्यालय के स्मार्ट क्लास में किया गया। वीर कुंवर सिंह की वीरता की गाथा को अजय कुमार ने बच्चों के बीच प्रस्तुत करते हुए उन्हें देशप्रेम की प्रेरणा दी। उन्होंने कविता पाठ करते हुए कहा –
“80 वर्षों की हड्डी में जागा जोश पुराना था,
सब कहते हैं कुंवर सिंह भी बड़ा वीर मर्दाना था।”

विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल बताया, बल्कि वीरता और देशभक्ति की भावना को भी छात्रों में जगाने का माध्यम बताया। कार्यक्रम में इको क्लब के सदस्य छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकगण अशोक कुमार, शंकर कुमार, संजीत कुमार, जैनेंद्र कुमार, कल्पना, रेखा, शिखा कुमारी, राणा अजय, रौशन कुमार सिंह, सूरज नारायण, शत्रुघ्न उपाध्याय, हिंदी शिक्षक अजय कुमार, मोहम्मद आफताब आलम, सोनल साची और वरिष्ठ शिक्षक कुंज बिहारी कुंजेश ने भी सक्रिय सहभागिता की।

Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News