हरनौत में अज्ञात बदमाशों ने स्कूल की गाड़ी में लगाई आग, लाखों का नुकसान

0
Screenshot_20241219_102733_WhatsApp

हरनौत (नालंदा): नालंदा जिला के हरनौत थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित गौतम नगर मोहल्ले में कस्तूरबा विद्यालय के पास बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक निजी स्कूल की गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि स्कूल का वाहन झोपड़ी के पास खड़ा था। देर रात बदमाशों ने गाड़ी में आग लगाई और मौके से फरार हो गए। आग की चपेट में झोपड़ी में बंधी एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

1000408447

प्रधानाचार्य ने हरनौत थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित पक्ष को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

cropped 1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *