5 बच्चों के पिता की अफेयर में हत्या: GF की अश्लील तस्वीरें करता था वायरल, प्रेमिका के भाई-पिता ने मर्डर कर शव को फेंका

नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले मिले एक अज्ञात युवक के शव की पहचान कर पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा निवासी 32 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के भाई ने शव की पहचान के बाद सिलाव थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि सन्नी कुमार का करियना गांव के निवासी झौरी रविदास की पुत्री सपना देवी के साथ अवैध संबंध था। घटना के दिन सन्नी, सपना देवी से मिलने करियना गांव आया था।

आरोप है कि सपना देवी और उसके परिजनों ने मिलकर सन्नी कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को गांव के पास के आहर (जलाशय) में फेंक दिया। पुलिस ने 6 दिसंबर की शाम शव को सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया था।
इस मामले में पुलिस ने सपना देवी के पिता झौरी रविदास और भाई सुकर रविदास को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
