5 बच्चों के पिता की अफेयर में हत्या: GF की अश्लील तस्वीरें करता था वायरल, प्रेमिका के भाई-पिता ने मर्डर कर शव को फेंका

0
Screenshot_20241210_103339_WhatsApp

नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले मिले एक अज्ञात युवक के शव की पहचान कर पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा निवासी 32 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है।

मृतक के भाई ने शव की पहचान के बाद सिलाव थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि सन्नी कुमार का करियना गांव के निवासी झौरी रविदास की पुत्री सपना देवी के साथ अवैध संबंध था। घटना के दिन सन्नी, सपना देवी से मिलने करियना गांव आया था।

1000395319

आरोप है कि सपना देवी और उसके परिजनों ने मिलकर सन्नी कुमार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को गांव के पास के आहर (जलाशय) में फेंक दिया। पुलिस ने 6 दिसंबर की शाम शव को सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया था।

इस मामले में पुलिस ने सपना देवी के पिता झौरी रविदास और भाई सुकर रविदास को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

1000389257 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *