ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत: ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, शव की पहचान में जुटी पुलिस

0
Screenshot_20241226_112442_Dainik Bhaskar

दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर बिहिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। महथिन मंदिर के पास नॉन-स्टॉप ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष और दूसरे की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम महथिन मंदिर के पास दोनों युवक रेल ट्रैक पार कर रहे थे, तभी नॉन-स्टॉप दानापुर-उधना एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस (15126 अप) बिहिया आउटर सिग्नल पर करीब 20 मिनट तक रुकी रही।

स्थानीय लोगों की सूचना

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को रेल ट्रैक से हटाया। इसके बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

1000419785

पुलिस की कार्रवाई

आरपीएफ आरा इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। शवों की तस्वीरें लेकर आस-पास के इलाकों में पहचान के लिए भेजी गई हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया है।

युवकों की पहचान का प्रयास

पुलिस ने बताया कि मृतक युवकों के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक स्थानीय निवासी थे या वे किसी अन्य स्थान से आए थे।

पुलिस की अपील

रेल पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को मृतकों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत संपर्क करें। साथ ही, लोगों को रेल पटरियों पर सावधानी बरतने और ट्रैक पार करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

1000415832

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *