नालंदा में बौद्ध धर्मगुरु डॉ. पैंयालिंकारा की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा – वियतनाम, थाईलैंड, श्रीलंका समेत कई देशों के भिक्षु हुए शामिल

0
Screenshot_20250807_083709_WhatsApp

नालंदा, प्रेम कुमार: नालंदा जिले के नालंदा चाइनीज बौद्ध मंदिर में बौद्ध धर्मगुरु डॉ. पैंयालिंकारा की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से, बल्कि वियतनाम, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका से भी सैकड़ों बौद्ध अनुयायियों एवं भिक्षुओं ने भाग लिया।

समारोह के दौरान डॉ. धर्मारत्ना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, “आज डॉ. पैंयालिंकारा की अनुपस्थिति हमें गहराई से खल रही है। उनका जीवन सेवा, करुणा और परोपकार का प्रतीक था।”

1000816172

उल्लेखनीय है कि डॉ. पैंयालिंकारा वर्ष 1981 में म्यांमार (पूर्ववर्ती वर्मा) से भारत आए थे और इसके बाद भारतीय नागरिकता ग्रहण कर नालंदा को अपनी कर्मभूमि बनाया। तब से वे लगातार देश-विदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने डॉ. पैंयालिंकारा के आदर्शों और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में कई गणमान्य धर्माचार्य और स्थानीय बुद्धिस्ट नेता भी उपस्थित थे। सभी ने डॉ. पैंयालिंकारा के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!