महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

नालंदा (प्रेम कुमार) : महाबोधि महाविद्यालय (बी.एड. एवं डी.एल.एड.), नालंदा में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष माननीय श्रवण कुमार के 68वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने हरित पर्यावरण और सामाजिक दायित्व का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण से हुई। छात्र-छात्राओं ने छायादार एवं फलदार पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

सचिव डॉ. अरविंद कुमार ने वृक्षारोपण करते हुए मंत्री श्रवण कुमार की दीर्घायु की कामना की। वहीं प्राचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि वृक्ष केवल प्रकृति की धरोहर ही नहीं बल्कि मानव जीवन का आधार हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी चुनौतियों के बीच वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाता है।
उन्होंने आगे कहा कि महाविद्यालय परिवार शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखते हुए सामाजिक दायित्व, जीवन मूल्यों और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को आत्मसात करने पर बल देता है। इसी उद्देश्य से महाविद्यालय समय-समय पर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करता है।
बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वृक्ष ही जीवन के वास्तविक संरक्षक हैं। उनका संरक्षण करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। वृक्षों के माध्यम से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायिनी वातावरण तैयार होता है।

शिक्षकगणों ने पर्यावरणीय संतुलन और सतत विकास के लिए वृक्षारोपण को आवश्यक बताया। सभी ने मंत्री श्री श्रवण कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की मंगलकामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव डॉ. अरविंद कुमार, प्राचार्य डॉ. दीपक शर्मा, विभागाध्यक्ष (डी.एल.एड.) डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. रवि आनंद, डॉ. कुमार सुरेंद्र प्रताप, प्रो. सूर्य प्रकाश रावत, डॉ. अमित कुमार, प्रो. अनिल कुमार कश्यप, प्रो. अमरजीत कुमार, प्रो. धीरेंद्र कुमार, श्रीमती पुष्पा कुमारी, प्रो. ज्योति रानी सहित सभी व्याख्याता, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
एक संकल्प और संदेश
महाविद्यालय परिवार का मानना है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करे, तो समाज और राष्ट्र का पर्यावरणीय स्वरूप सकारात्मक रूप से बदल सकता है। यह छोटी पहल सामूहिक रूप से बड़े परिवर्तन की नींव रख सकती है।
महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा का यह आयोजन न केवल माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार के जन्मदिवस को विशेष बना गया, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवन शैली को बढ़ावा देने का प्रेरक उदाहरण भी सिद्ध हुआ।