शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन

कतरीसराय : शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, जो शिक्षा विभाग की सराहनीय पहल मानी जा सकती है। इसी क्रम में, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बीआरसी भवन बादी के सभागार में टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीपीएम मृत्यंजय कुमार ने किया।
प्रदर्शनी में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों ने भाग लिया और अपने-अपने विद्यालयों में बनाए गए टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने इस दौरान पढ़ाने की कला को भी प्रदर्शित किया।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान और बीपीएम मृत्यंजय कुमार ने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विद्यालयों में आसानी से उपलब्ध सामग्रियों से टीएलएम बनाया जाता है। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है, बल्कि वे आसानी से नई जानकारियाँ भी प्राप्त करते हैं। प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर बीपीएम मृत्यंजय कुमार, लेखापाल राजन कुमार, एमडीएम प्रभारी संतोष कुमार, बीआरपी आलोक कुमार, रोमा कुमारी, अजय प्रसाद, चंद्र प्रकाश रवि, धीरज कुमार, रामबाबू सहित संकुल समन्वयक सतीश कुमार, संजय कुमार, राजीव रंजन शर्मा, अरविंद कुमार, संजीव पासवान और दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।
