नूरसराय में मिष्ठान दुकान से तीन बाल श्रमिक मुक्त

0
IMG-20250322-WA0144

नालंदा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नूरसराय, पिंकी कुमारी के संयोजन में विशेष धावा दल का संचालन किया गया। इस अभियान के तहत नूरसराय प्रखंड के नूरसराय बाजार क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई।

जांच के दौरान नूरसराय बाजार स्थित एक मिष्ठान भंडार से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने स्पष्ट किया कि यह अभियान नालंदा जिले में लगातार जारी रहेगा, ताकि बाल श्रम को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, बिहारशरीफ, नालंदा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस छापेमारी अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नूरसराय पिंकी कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी परवलपुर भवेंदु कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरमेरा सुमन कुमार, आइडिया संस्था के जिला समन्वयक उज्ज्वल कुमार, मंटू कुमार, अश्विनी प्रयास से शैलेंद्र प्रसाद एवं अब्दुल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि बाल श्रम के खिलाफ यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

bal bharti page 0001 1024x307 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *