हत्या की साजिश रच रहे अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद

0
IMG-20250728-WA0111

गिरियक (नालंदा) — गिरियक थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश रच रहे अपराधियों को धर दबोचा है। इस दौरान पुलिस ने देशी कट्टा, पिस्टल का मैगजीन, कुल 35 जिंदा कारतूस और पांच स्मार्टफोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तीन युवक और दो विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं।

पुलिस को 26 जुलाई को रात करीब 8 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोगों द्वारा किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई जा रही है। इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ, जिसमें गिरियक थाना क्षेत्र के अजय कुमार और एक विधि विरुद्ध बालक के बीच बातचीत के दौरान गोरेलाल यादव के पुत्र नितीश की हत्या की साजिश की पुष्टि हुई।

सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान लोकेश कुमार, संजीत कुमार और मुन्नी यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के क्रम में पांच स्मार्टफोन बरामद हुए।

पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर विधि विरुद्ध बालक के घर से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल मैगजीन जिसमें आठ जिंदा कारतूस लोड थे, एक काले रंग की पॉलीथिन से 19 जिंदा कारतूस और टॉयलेट रूम में छिपाकर रखे गए फॉल्स सीलिंग बॉक्स से 12 बोर के 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा गिरियक स्थित अजय कुमार के घर से भी छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक स्मार्टफोन जब्त किया गया।

बरामद सामानों की सूची बनाकर गिरियक थाना कांड संख्या 332/25, दिनांक 27.07.2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 55(1)/61(2)(A) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मुन्नी यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अन्य सभी संदिग्धों की गिरफ्तारी और आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. संजीत कुमार, पिता – मुन्नी यादव, ग्राम – सतौआ बेलदारी, थाना – गिरियक
  2. लोकेश कुमार, पिता – विलाश यादव, ग्राम – सतौआ बेलदारी, थाना – गिरियक
  3. अजय कुमार, पिता – स्व. मिश्री गोप, थाना – गिरियक
  4. दो विधि विरुद्ध बालक (नाम गोपनीय)

बरामद सामान :

  • देशी कट्टा – 01
  • पिस्टल मैगजीन – 01
  • जिंदा कारतूस – 35
  • स्मार्टफोन – 05

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी :

  • सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर
  • रमण कुमार, थानाध्यक्ष, राजगीर
  • आलोक कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी
  • दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, गिरियक
  • मो. इरफान खान, थानाध्यक्ष, सिलाव
  • सत्यम तिवारी, थानाध्यक्ष, कतरीसराय
  • गौरव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, पावापुरी ओपी
  • राहुल कुमार, परि.पु.अ.नि., गिरियक
  • विभाकर चौधरी, राजेश कुमार, रोशन कुमार, निशान्त भूषण ज्ञानेन्दु सहित अन्य महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी

पुलिस की तत्परता से एक बड़ी साजिश टल गई है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!