5 दिन से लापता अधेड़ का अब तक सुराग नहीं, परिवार में भय और चिंता का माहौल

0
IMG-20250404-WA0081

गिरियक (नालंदा) : नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय विमलेश कुमार बीते पांच दिनों से लापता हैं। वे स्व. लेखा महतो के पुत्र हैं और पेशे से किसान हैं। 31 मार्च की दोपहर वे गिरियक बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे।

लापता व्यक्ति के पुत्र लालू कुमार ने बताया कि काफी खोजबीन के बावजूद अब तक उनके पिता का कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि 29 मार्च से ही उनके पिता के व्यवहार में बदलाव देखा जा रहा था। पूछने पर वे कुछ भी स्पष्ट नहीं बताते थे, हालांकि घर में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी।

1000589989

परिजनों को अब किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। उनका कहना है कि वे जहां कहीं भी हों, सुरक्षित घर लौट आएं या फिर पुलिस जल्द से जल्द उनका पता लगाए। घटना के बाद से पूरा परिवार बेहद चिंतित और भयभीत है।

इस मामले में गिरियक थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी दी कि 3 अप्रैल को अधेड़ के लापता होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया है और सोशल मीडिया के माध्यम से व आस-पास के थानों से संपर्क कर लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 31 मार्च की दोपहर वे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए थे और अब तक लौटे नहीं हैं। पुलिस उनकी बरामदगी के लिए लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *