घर की रखवाली कर रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, पटना रेफर

पावापुरी (नालंदा) : पावापुरी ओपी क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप शनिवार की देर रात घर की रखवाली कर रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली उसके जांघ में लगी, जिससे उसकी जान बच गई। घायल युवक को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया, जहां एक निजी क्लीनिक में उसका इलाज जारी है।
घायल की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है। घायल के दोस्त डिंपल कुमार ने बताया कि वह घोसरामा हाई स्कूल के पास नया मकान बना रहा है। कुछ स्थानीय लोग उसे मकान बनाने से रोकते हुए धमकी दिया करते थे। इसी कारण वह अपने दोस्त कुंदन के साथ वहीं पर रात में सोया करता था। शनिवार की रात भी दोनों वहीं सो रहे थे, तभी उनके गांव के ही निवासी राकेश कुमार कुछ बदमाश लेकर उनके घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक गोली कुंदन के जांघ में लग गई, जबकि डिंपल बाल-बाल बच गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी गौरव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।