इस्लामपुर से गूंजा बदलाव का बिगुल, 110 सीटों पर उतरेगी लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी

एकंगरसराय (नालंदा ) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी द्वारा आज नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एकंगरसराय प्रखंड स्थित काली स्थान के निकट नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ पार्टी के भावी प्रत्याशी सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से सीताराम चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वीरमणि मंडल (प्रदेश उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे। सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन रविदास ने किया।
अपने संबोधन में वीरमणि मंडल ने कहा कि नालंदा जिले में अब तक पार्टी द्वारा लगभग पाँच प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, शोषित, वंचित, किसान और युवा वर्ग बीते 35 वर्षों से ठगे जा रहे हैं। ऐसे में जनता अब बदलाव चाहती है और 20 वर्षों का हिसाब मांग रही है।
भावी प्रत्याशी सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पूरे बिहार में 110 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। नालंदा जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में भी लोकतांत्रिक तरीके से प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान कर सत्ता तक पहुँचाना ही लक्ष्य है। वे सदन में अति पिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक वर्ग की सशक्त आवाज बनकर कार्य करेंगे। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने जनता से वोट लेकर सत्ता हासिल की, वही आज जनता की उपेक्षा कर रही है। अब समय आ गया है कि उन्हें सबक सिखाया जाए।
इस अवसर पर पार्टी नेता किशोरी बिंद ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज दलित बस्तियों को जलाया जा रहा है, बहू–बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ हो रहा है और गरीबों पर लगातार जुल्म हो रहे हैं। वर्तमान सरकार गरीबों को केवल ठगने और सताने का काम कर रही है। अब सहन नहीं होगा, सत्ता पर काबिज लोगों को उखाड़ फेंकना होगा।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी को मजबूत बनाकर सभी वर्गों को सम्मान दिलाना ही उनका उद्देश्य है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में जिला सचिव विरमनी राउत, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, प्रदेश सदस्य नवीन कुमार, अर्जुन प्रसाद, शंकर प्रसाद चंद्रवंशी, मनोज कुमार, रामविलास बिंद, देवेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, प्रकाश कुमार पटेल, मुंद्रिका प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।