मंत्री को आया गुस्सा; अफसर को दी चेतावनी

एकंगरसराय में गुरुवार को आयोजित महिला सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे। इस दौरान चमहेड़ा गांव के जदयू नेता सप्पू महतो ने मनरेगा कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की। इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश चंद्र को तुरंत फोन कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “अपनी कार्यशैली में सुधार लाइए, अन्यथा सरकार को सुधारना आता है।”
जदयू नेता सप्पू महतो ने की शिकायत
जदयू नेता सप्पू महतो ने शिकायत की कि उनके गांव की योजना का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। मनरेगा योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं को मिलता है, जो मोटी रकम देते हैं, जबकि जो रिश्वत नहीं देते, उनकी योजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी जाती हैं।
मंत्री ने कार्यक्रम पदाधिकारी को लगाई फटकार
मंत्री श्रवण कुमार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश चंद्र को फोन कर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “आप किसकी शह पर उछल रहे हैं, यह मुझे पता है। कोई काम नहीं देगा, अपनी कार्यशैली में सुधार लाइए अन्यथा सरकार को सुधारना आता है।”
पारदर्शिता लाने का निर्देश
मंत्री ने निर्देश दिया कि मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता लाने और गरीबों को प्राथमिकता देने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चमहेड़ा गांव में मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।