लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा का पांचवा इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न

बिहार शरीफ (नालंदा): सोहसराय स्थित राम जी उत्सव हॉल में लायंस क्लब ऑफ़ नालंदा का पांचवा इंस्टॉलेशन समारोह बड़े ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल, पटना से पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रदीप खेतान, पीएमजेएफ लायन नम्रता सिंह (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), लायन संगीता नंदा (भी डीजी-1), कैबिनेट सेक्रेटरी लायन किशन बाजोरिया, जॉइंट सेक्रेटरी रवि जी तथा लायन गीता शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उनके द्वारा इंस्टॉलेशन की औपचारिक प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

मंच पर पूर्व अध्यक्ष एवं जोनल चेयरपर्सन लायन रवि शंकर कुमार गुप्ता, रीजनल चेयरपर्सन लायन रवि किशोर बरनवाल, जीएलटी मेंबर लायन विवेक कुमार बरनवाल, पूर्व सचिव लायन प्रमोद कुमार, तथा पूर्व कोषाध्यक्ष लायन मनीष कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नए पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई—
- प्रेसिडेंट: लायन प्रो. संजय कुमार
- सचिव: लायन राज रोशन कुमार
- कोषाध्यक्ष: लायन अजय कुमार निराला
इसके साथ ही 2025-26 के नए सत्र का शुभारंभ किया गया तथा पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों और कार्यों की रूपरेखा बताई गई।
कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. राजीव रंजन एवं लायन सीए विद्यासागर गुप्ता ने किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति और आकर्षण
समारोह की मुख्य विशेषता नालंदा जूनियर्स अकादमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत वेलकम डांस और गणेश वंदना रही, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने खूब सराहा।
अन्य विशेष उपस्थितियाँ
कार्यक्रम में बिहारशरीफ के कई प्रतिष्ठित क्लबों के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद रहे, जिनमें रोटरी तथागत, रोटरी बिहारशरीफ, रोटरी नालंदा, इनर व्हील क्लब बिहारशरीफ, मिशन हरियाली तथा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे।
अतिथियों एवं सदस्यों के लिए अल्पाहार और दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।