नालंदा में पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज, प्यारेपुर पंचायत अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर

0
Screenshot_20250811_192354_Canva

गिरियक (नालंदा) : नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड कार्यालय में प्यारेपुर पंचायत पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस बार अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर दुर्गापुर निवासी बर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि एवं निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार और इसुआ ग्राम निवासी पूर्व प्रमुख एवं निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार के बीच होने की संभावना है।

सुनील कुमार जहां अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और अनुभव के बल पर चुनावी मैदान में हैं, वहीं संतोष कुमार, जो पिछले चुनाव में निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बने थे, इस बार बदलाव के संदेश के साथ अखाड़े में उतर चुके हैं। दोनों प्रत्याशी समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचे और एक-दूसरे पर बढ़त बनाने का दावा किया।

1000827318

गौरतलब है कि इस बार प्यारेपुर पंचायत में दुर्गापुर पंचायत का कुछ हिस्सा भी शामिल कर इसे बड़ा पंचायत बनाया गया है। पहले दोनों पंचायतों के अध्यक्ष अलग-अलग होते थे, लेकिन पंचायतों के विलय के बाद अब दोनों निर्वतमान अध्यक्षों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

प्यारेपुर पंचायत में कुल 21 वार्ड और 9 गांव शामिल हैं जिसमे प्यारेपुर, मरकट्टा, इसुआ, मुस्तफापुर, कोइरी बीघा, गौसगंज, भदाय, दुर्गापुर और रूपसपुर है। प्यारेपुर पंचायत मे कुल 3,265 मतदाता हैं।

1000826992

सदस्य पद के लिए भी प्रतिस्पर्धा दिलचस्प है। पिछड़ा वर्ग से रामाशीष महतो, जबकि सामान्य वर्ग से राकेश कुमार, पवन कुमार और रूबी देवी ने नामांकन दाखिल किया है।

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच और अंतिम उम्मीदवारों की सूची तय तिथि को जारी की जाएगी। इसके बाद प्रचार अभियान और भी तेज होने की संभावना है, जिससे प्यारेपुर पंचायत का यह चुनाव इस बार खासा रोमांचक बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!