राजगीर में होने वाला सम्मेलन होगा ऐतिहासिक: सलीम साहिल, राजनीति को देगा नई दिशा, एक लाख लोगों के जुटने का दावा

0
20250628_120255

बिहार शरीफ (नालंदा) : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष एवं बिहार शरीफ विधानसभा प्रभारी मोहम्मद सलीम साहिल ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार को राजगीर के हॉकी मैदान में होने वाला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन न केवल दलित और अल्पसंख्यक समाज को नई ताकत देगा, बल्कि बिहार की राजनीति को भी एक नई दिशा प्रदान करेगा।

साहिल ने कहा कि एनडीए और भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में किए गए कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार आज विकास की ओर बढ़ रहा है और इसमें चिराग पासवान की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।

1000728325

उन्होंने कहा, “मैं पिछले सात दिनों से बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं। दलित और अल्पसंख्यक समुदायों में सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह है। लोग पूरे जोश और उम्मीद के साथ इस आयोजन में भाग लेने को तैयार हैं।”

इस अवसर पर हरनौत विधानसभा के चंडी प्रखंड पर्यवेक्षक मोहम्मद कलीमुद्दीन ने भी सम्मेलन की तैयारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के प्रति लोगों में जबरदस्त समर्थन दिख रहा है और चंडी प्रखंड से भारी संख्या में लोग सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद अमजद हुसैन, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना राज, एवं बिन्द प्रखंड अध्यक्ष शांति देवी भी मौजूद थीं। सभी पदाधिकारियों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!