नालंदा के पोआरी गांव में बंद घर से महिला का शव बरामद, फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

हरनौत (नालंदा) : हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी गांव में रविवार को एक बंद पड़े घर से महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जीतू मोची की 28 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति करीब दो माह पहले मजदूरी करने दिल्ली गए थे। तीन दिन पहले उनकी सास भी पोता-पोती को लेकर रिश्तेदारों के यहां चली गई थीं। इस कारण ललिता देवी घर में अकेली रह रही थीं। रविवार दोपहर करीब 12 बजे बंद घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने शोर मचाया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार घर का दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि मृतका पिछले तीन दिनों से अकेली रह रही थी और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी। हालांकि, मृतका के मायके वालों ने इस घटना को हत्या करार दिया है।
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। इस बीच घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।