लापता किशोर का आहर से मिला शव, इलाके में सनसनी — परिजन जता रहे हत्या की आशंका

0
Screenshot_20250821_070822_WhatsApp

हिलसा (नालंदा) : मंगलवार से लापता एक किशोर का शव बुधवार की शाम हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव स्थित आहर में तैरता मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जूनियार चक्कमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है।

कैसे लापता हुआ था उदय

परिजनों ने बताया कि उदय कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियार का छात्र था और दशम वर्ग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मंगलवार की सुबह घर से निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

बुधवार की शाम ग्रामीणों ने मई गांव के आहर (खंधा) में पानी में तैरता शव देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला। मृतक की जेब से मिले पासपोर्ट साइज फोटो के आधार पर पहचान की गई। शव की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों ने आरोप लगाया कि उदय की गला दबाकर हत्या की गई है। शव के गले पर चोट के निशान पाए गए, वहीं चेहरा भी कुचला हुआ था। परिजनों का कहना है कि उदय को बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने के बाद सबूत छुपाने की नीयत से शव को पानी भरे पइन में फेंक दिया गया।

घटना स्थल से पुलिस को एक चप्पल भी बरामद हुआ है, जिससे शक और गहरा हो गया है।

पिता का सपना अधूरा रह गया

मृतक उदय तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता इंदल प्रसाद खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने उदय को पढ़ाकर आगे बढ़ाने और नौकरी दिलाने का सपना देखा था। परिवार का मानना था कि उदय पढ़-लिखकर घर का नाम रोशन करेगा, लेकिन उसकी असमय मौत से पिता का सपना अधूरा रह गया। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी

थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!