NH-20 किनारे पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव परिजन बोले- हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया

बिहार शरीफ-बख्तियारपुर फोरलेन (NH-20) के किनारे मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के मेहता कोल्ड स्टोरेज के पास की है। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।
शव की पहचान और परिजनों का बयान
मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी हाजी निजामुद्दीन के 42 वर्षीय बेटे मोहम्मद अबुतल्हा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि अबुतल्हा हर दिन की तरह अपनी चप्पल की दुकान (जो सोहसराय के अड्डा पर स्थित है) जाने के लिए घर से निकले थे। हालांकि, वह दुकान नहीं पहुंचे।
शव मिलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने और स्थानीय पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक के भाई मोहम्मद खालिद ने आरोप लगाया कि अबुतल्हा की हत्या कर उनके शव को पेड़ से लटका दिया गया है।

पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना पर सोहसराय थाना पुलिस और भागन बीघा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
विवाद और कारण पर संदेह
परिजनों ने किसी से विवाद की बात से इनकार किया है और हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
