चार दिन से लापता विवाहिता की लाश 6 फीट गड्ढे से बरामद, एकतरफा प्यार में की गई हत्या

0
keshav tv 24 crime news

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित नदीपर मोहल्ले में सोमवार को सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ, जहां पिछले चार दिनों से लापता विवाहिता की लाश 6 फीट गहरे गड्ढे से बरामद की गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय सोनम प्रवीण के रूप में हुई है।

शव उसी मकान के बगल स्थित खाली जमीन में दबाया गया था, जहां सोनम अपने पति और बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। हत्या के बाद शव को मिट्टी में दफना दिया गया था।

आरोपी ने की निशानदेही, शव बरामद

पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे आरोपी जिशांत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और शव की लोकेशन बताई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को जमीन से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया।

प्रेम में नाकामी बना हत्या की वजह

परिजनों के अनुसार, जिशांत सोनम से एकतरफा प्यार करता था। पहले वह भी उसी मकान में किराए पर रहता था, जहाँ सोनम अपने पति मो. मोनू और दो बच्चों के साथ रहती थी। इसी दौरान जिशांत की सोनम से जान-पहचान हुई थी। बच्चे उसे “चाचू” कहकर बुलाते थे।

1000765538

सोनम ने कई बार अपने पति को बताया था कि जिशांत उसे परेशान करता है। मोनू ने जिशांत को सख्त चेतावनी भी दी थी। कुछ दिन पहले ही जिशांत वह मकान छोड़कर अपने घर चला गया था।

10 जुलाई को हुई थी सोनम की गुमशुदगी

मो. मोनू ने बताया कि 10 जुलाई को वह गाड़ी चलाने के लिए घर से निकले थे और पत्नी से नाश्ते के लिए 50 रुपये लिए थे। जब दोपहर 3 बजे लौटे तो पत्नी घर में नहीं थी। बच्चों ने बताया कि “मम्मी, जिशांत चाचू के साथ गई हैं।” इसके बाद सोनम घर नहीं लौटी।

11 जुलाई को मोनू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और जिशांत की तलाश की।

आरोपी के सहयोगी भी गिरफ्तार

पुलिस ने जिशांत के एक सहयोगी मो. अलाउद्दीन उर्फ कल्लू को भी गिरफ्तार किया है। उससे भी पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि इस हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक, सदर सीओ और सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और खुद शव निकालने की प्रक्रिया की निगरानी की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिशांत की निशानदेही पर शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामद किया गया।

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!