कैरियर पब्लिक स्कूल और सीता शरण स्कूल का 30वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

नालंदा (रजनीश किरण): कैरियर पब्लिक स्कूल का 30वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राइवेट एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद, इलेक्शन कमीशन के ब्रांड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विद्यालय के निदेशक डॉ. संजय कुमार, प्राचार्य ई. संदीप कुमार और उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत और सम्मान
विद्यालय के प्राचार्य और उपप्राचार्या ने आगत अतिथियों का गुलदस्ता, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां
यह दो दिवसीय कार्यक्रम कैरियर पब्लिक स्कूल और सीता शरण मेमोरियल स्कूल, भतहर के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया।
- विज्ञान प्रदर्शनी: विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों को प्रस्तुत किया।
- पेंटिंग, आर्ट और क्राफ्ट स्टॉल्स: बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
- फूड स्टॉल्स: कार्यक्रम में लिट्टी-चोखा, गोलगप्पा, चाट, समोसा, और कॉफी सहित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किए गए।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियां : बच्चों ने नृत्य, संगीत और नाटक की शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
- नाटक: महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक और हास्य से भरपूर “फनी कव्वाली ड्रामा” ने समा बांध दिया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान
खेल प्रतियोगिताओं और विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए।
कैरियर पब्लिक स्कूल के “बेस्ट स्टूडेंट्स” का पुरस्कार दशम वर्ग के छात्र पुष्पांजय (बालक वर्ग) और नवम वर्ग की छात्रा लक्की कुमारी (बालिका वर्ग) को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग
कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी सुभाष चंद्र पांडेय और मनीष कुमार सक्सेना ने निभाई। साथ ही, शिक्षकों और स्टाफ जैसे प्रमोद कुमार, रामकुमार शर्मा, आर. के. त्रिवेदी, जितेंद्र कुमार, रिंकू कुमारी, शादिया रहमान, और पंकज कुमार का योगदान सराहनीय रहा।
इस आयोजन ने बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया और उन्हें अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर दिया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की।
