नालंदा में राज मिस्त्री की संदिग्ध मौत: पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप

नालंदा जिले में 11 मार्च को राज मिस्त्री सन्नी खान (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक नगर थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला निवासी बबलू खान का बेटा था। सन्नी का शव कब्रिस्तान में दफना दिया गया था, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव के पोस्टमॉर्टम की मांग की। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों का आरोप
मृतक के मामा ने आरोप लगाया कि सन्नी की पत्नी हेना प्रवीण का मोहल्ले के एक युवक से प्रेम संबंध था। 11 मार्च की सुबह पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाकर सन्नी की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या करार दिया। हालांकि, लाश फर्श पर पड़ी मिली थी, जिससे संदेह बढ़ गया। पहले परिवार को लगा कि सन्नी की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन बाद में हत्या की आशंका जताई गई।
पुलिस की कार्रवाई
नगर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।