नालंदा में अधेड़ की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

0
Screenshot_20250221_222651_WhatsApp

नालंदा: मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में घर के बाहर पड़ा मिला। मृतक की पहचान हरगावां निवासी स्वर्गीय रामाश्रय पंडित के 40 वर्षीय पुत्र मानो पंडित के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट की गई थी

घटना का विवरण

परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने सुबह सूचना दी कि मानो पंडित का शव उसके घर के समीप पड़ा है। परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर मारपीट के निशान थे, जिससे उन्हें संदेह है कि उसकी हत्या की गई है

चरित्र को लेकर चर्चा, नशे का आदी था मृतक

ग्रामीणों के अनुसार, मानो पंडित परिवार से अलग रहता था और नशे का आदी था। चर्चा है कि गुरुवार रात वह गांव के किसी व्यक्ति के घर गया था, जहां उसके साथ मारपीट हुई। इसके बाद वह पूरी रात खेत के पास पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई

1000516371

मृतक ने दो शादियां की थीं, लेकिन दोनों पत्नियां और बच्चे उसके साथ नहीं रहते थे। वहीं, उसकी मां गंगा स्नान के लिए बाहर गई हुई थी

पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया

उन्होंने बताया कि शव पर किसी प्रकार के गंभीर जख्म या चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा

पुलिस फिलहाल मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *