राजगीर के अरुणोदय पब्लिक स्कूल में 8 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राजगीर (नालंदा) : नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र स्थित अरुणोदय पब्लिक स्कूल में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चरवारा गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बच्चे की हत्या की गई है।
मृतक के फूफा ने बताया कि 11 सितंबर को दिलखुश का नाम छबीलापुर रोड स्थित अरुणोदय पब्लिक स्कूल एवं हॉस्टल में उसके दादा अनिल प्रसाद यादव ने लिखवाया था। शनिवार की सुबह जब मां ने बेटे से बात करनी चाही तो शिक्षक ने कहा कि पढ़ाई खत्म होने के बाद बात करवाई जाएगी। रविवार की भोर लगभग चार बजे परिजनों को सूचना दी गई कि दिलखुश छत से गिर गया है और उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को मृत पाया। मृतक के फूफा ने आरोप लगाया कि बच्चे के शरीर पर चोट और मारपीट के स्पष्ट निशान मौजूद थे। उनका कहना है कि यह सीधे तौर पर हत्या का मामला है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में किसी अन्य मासूम की जान न जाए।
घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।