सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध स्थिति में मौत, शुगर बढ़ने की आशंका

नालंदा जिले के चिकसौरा थाना में तैनात 52 वर्षीय सब इंस्पेक्टर नित्यानंद मंडल की गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक भागलपुर के खुटहा गांव निवासी थे और पिछले दो साल से चिकसौरा थाना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
थाना अध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि बुधवार रात ड्यूटी के बाद नित्यानंद मंडल अपने बैरक में सोने गए थे। सुबह सहकर्मियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नित्यानंद मंडल लंबे समय से शुगर की बीमारी से पीड़ित थे। इससे पहले उन्हें पैरालिसिस का अटैक भी आया था। शुरुआती आशंका है कि शुगर लेवल बढ़ने के कारण उनकी मौत हुई है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भागलपुर भेजा जाएगा।
