विवेकानंद क्लासेस के छात्रों ने देवघर और नरेंद्रपुर आर.के. मिशन प्रतियोगिता परीक्षा में लहराया परचम

0
Screenshot_20250102_153821_WhatsApp

नालंदा (शंकर कुमार सिन्हा) : बिहार शरीफ स्थित विवेकानंद क्लासेस के छात्रों ने सत्र 2025-26 में आर.के. मिशन देवघर और नरेंद्रपुर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। आर.के. मिशन से रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद विद्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल है। सभी शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

नालंदा जिले में “रिजल्ट मेकर” के रूप में अपनी पहचान बना चुका विवेकानंद क्लासेस शहर का एक प्रतिष्ठित संस्थान बन गया है। यहां नए सत्र में नामांकन के लिए छात्रों और अभिभावकों की भीड़ लग रही है।

1000431273

इस वर्ष देवघर आर.के. मिशन में चयनित छात्रों में नीरज कुमार (3062 52040), ऋतिक राज (3062 50462), और सर्वेश सिसोदिया (3062 51136) शामिल हैं। वहीं, नरेंद्रपुर आर.के. मिशन में इशांत (EH/0755) ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा, विवेकानंद क्लासेस के छात्रों ने सिमुलतला, नेतरहाट और अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों में भी चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है।

खुशी के इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार और प्रबंधक राजेश कुमार ने सफलता का श्रेय संस्थान के अनुशासन, अनुभवी शिक्षकों और छात्रों के अथक प्रयासों को दिया। उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विवेकानंद क्लासेस हमेशा से छात्रों की गुणवत्ता शिक्षा के प्रति समर्पित रहा है।

अंत में, विवेकानंद क्लासेस परिवार ने नालंदा जिले के सभी नागरिकों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

bal bharti page 0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *