पटना से किडनैप अपहृत छात्र बिहारशरीफ से बरामद, 10 लाख फिरौती से पहले ही पुलिस ने किया खेल खत्म

0
20250829_183755

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा पुलिस ने पटना से फिरौती के लिए अपहृत एक युवक को महज तीन घंटे में सकुशल बरामद कर तीन अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी 28 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे लहेरी थाना को मिली थी।

धनबाद जिले के डिगुआडीह निवासी आदित्य सिंह (उम्र 19 वर्ष), जो पटना में कोचिंग करता था, का अपहरण कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। युवक को मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तकनीकी और मानवीय दोनों तरीकों से लोकेशन ट्रेस किया और लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति बड़ी पहाड़ी इलाके में छापेमारी की।

1000873672

छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों— हिमांशु कुमार उर्फ गोपी सिंह (24 वर्ष), कुंदन कुमार (21 वर्ष) और सोनू कुमार (25 वर्ष)— को हथियार के बल पर बंधक बनाए गए युवक के साथ मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल, तीन मैगजीन, दस कारतूस, चार मोबाइल, एक टैब और पैंतालीस हजार रुपये नगद बरामद किए।

अपहृत युवक आदित्य ने बताया कि उसकी पहचान हिमांशु से पटना में हुई थी। हिमांशु और उसके साथियों ने उसे बहला-फुसलाकर बिहारशरीफ लाकर किराए के मकान में बंधक बना लिया था और फिरौती की मांग की जा रही थी।

यह पूरी कार्रवाई लहेरी थानाध्यक्ष की अगुवाई में की गई। नालंदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत युवक की सुरक्षित बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!