बिहारशरीफ के आलमगंज में नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर
बिहार शरीफ : नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित आलमगंज इलाके में मंगलबार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। सुबह से ही नगर निगम की टीम प्रशासनिक सहयोग के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से सड़क किनारे तथा सार्वजनिक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया गया।
कार्रवाई के दौरान सड़क पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों, ठेलों और स्थायी निर्माणों को हटाया गया। बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा बिहारशरीफ के कई इलाकों में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा कर लिया गया था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई स्थानों पर लोगों ने पक्का निर्माण कर सड़क को संकीर्ण बना दिया था, जिसे जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, जिससे प्रशासन को नाराजगी और विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल और नगर निगम अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाया।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, जिस कारण सख्त कदम उठाना पड़ा।
फिलहाल आलमगंज सहित अन्य क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यह अभियान लगातार चलता रहेगा और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और आम नागरिकों को राहत मिल सके।
