30 मार्च को ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों का राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का राजगीर मे होगा आयोजन

नालंदा : नालंदा स्थित जनजीवक संघ कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. अनिल कुमार ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च को राजगीर के सरस्वती भवन में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों (RMP) का राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.बी. भारती करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में पटना के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन कुमार सहित बिहार शरीफ के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे और आरएमपी चिकित्सकों को गंभीर बीमारियों से संबंधित प्रशिक्षण देंगे।

संघ के महासचिव एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार के सक्रिय सदस्य डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन में नालंदा, नवादा, गया, पटना, शेखपुरा, जहानाबाद सहित झारखंड के आरएमपी भाग लेंगे। उन आरएमपी चिकित्सकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जो अपने क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहते हैं।
इस बैठक में संघ के सचिव डॉ. संजय कुमार, डॉ. शशिभूषण प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. प्रमोद पंडित, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, सीमा कुमारी, ज्योति वर्मा, आशा सिंह सहित सैकड़ों आरएमपी चिकित्सक उपस्थित थे।
