ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर का राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस राजगीर में संपन्न

राजगीर (नालंदा) : राजगीर के सरस्वती भवन में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) का राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.बी. भारती और कैंसर सर्जन डॉ. नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और राजगीर के युवा विधायक कौशल किशोर रहे।

इस कांफ्रेंस में नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा सहित कई जिलों के हजारों आरएमपी शामिल हुए। उपस्थित आरएमपी को प्रशिक्षण देने के लिए बिहारशरीफ के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंदेश्वर प्रसाद, फिजिशियन डॉ. दीनानाथ वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन, न्यूरोलॉजी सर्जन डॉ. पवन कुमार भारती, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण कुमारी, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, ईएनटी सर्जन डॉ. अरुण कुमार, डेंटल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि रंजन तथा संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. सिया शरण प्रसाद सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। उन्होंने स्क्रीन पर स्लाइड के माध्यम से गंभीर बीमारियों की पहचान और प्रारंभिक प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने की। मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आरएमपी द्वारा दी जाने वाली सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यदि गाँवों में आरएमपी चिकित्सक को नजरअंदाज किया जाए, तो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था दयनीय हो सकती है।

महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार द्वारा 40 हजार आरएमपी को एनआईओएस पटना के माध्यम से प्रशिक्षित किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने आरएमपी को प्रतिष्ठा और सम्मान प्रदान किया है, लेकिन कुछ लोग इन्हें धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिसका संघ विरोध करता है।
इस अवसर पर गाँवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने वाले आरएमपी को संघ द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, सर्वसम्मति से डॉ. विपिन कुमार सिन्हा को लगातार 11वीं बार महासचिव मनोनीत किया गया, जिसका स्वागत सभी आरएमपी ने खड़े होकर तालियों से किया।

इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यदुनंदन प्रसाद, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ. धनेश्वर प्रसाद, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. सुग्रीव शर्मा, डॉ. किशोरी प्रसाद, जयशंकर कुमार, डॉ. विजय शंकर, सीमा देवी, ज्योति किरण सिंह, आशा सिंह, सुनीता सिंह सहित संघ के सभी सक्रिय सदस्य तथा हजारों आरएमपी उपस्थित रहे।

