सेंट जोसेफ अकैडमी का तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न, छात्रों की प्रस्तुति ने जीता दिल
बिहार शरीफ। सेंट जोसेफ अकैडमी में आयोजित तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का समापन आज उत्साह और उमंग के माहौल में हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान एक्शन सॉन्ग से हुई, जिसने पूरे समारोह में जोश भर दिया। इसके बाद विभिन्न हाउसों और कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सोलो परफॉर्मेंस में बच्चों ने सुर, ताल और लय से भरपूर प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा फैशन शो, जिसमें छात्रों ने थीम आधारित परिधानों में आत्मविश्वास और शालीनता के साथ रैंप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दर्शकों की ओर से बच्चों की हर प्रस्तुति पर जमकर तालियाँ मिलीं।
यूथ फेस्ट के दौरान ज्यूरी मेंबर्स को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया था। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम और अधिक उत्साहपूर्ण बन गया।
तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में विद्यालय परिसर में कई रोमांचक गतिविधियों और प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सेंट जोसेफ अकैडमी का यूथ फेस्ट 2025 छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बनकर उभरा।
समापन समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षकों ने बच्चों की रचनात्मकता, अनुशासन और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को आत्मविश्वास और मंच प्रदान करते हैं।
