ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी की पूरे शहर में धूम

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भैंससूर स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा भैंससूर चौक पर आयोजित त्रिदिवसीय आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन का शुभारंभ आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड पार्षद (वार्ड नं. 26) रीना महतो, रोटरी क्लब तथागत के माननीय सदस्य परमेश्वर महतो एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर बिहारशरीफ सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनुपमा बहन ने कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी को देखने के लिए न सिर्फ बिहारशरीफ बल्कि दूर-दराज के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। लोग यहां परमात्मा द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग मेडिटेशन को सीखने के लिए अपना नामांकन करवा रहे हैं।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने प्रदर्शनी में उपस्थित मुख्य अतिथियों और अन्य भाई-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्मिक विकास के लिए सबसे पहले स्वयं की पहचान होना आवश्यक है। जब हम स्वयं को पहचान लेंगे, तभी परमपिता परमात्मा को भी जान पाएंगे और राजयोग के माध्यम से उनसे जुड़ सकेंगे।
इस कार्यक्रम में बी.के. ज्योति, बी.के. मीरा, बी.के. रिमझिम, बी.के. रवि भाई, बी.के. आकाश, बी.के. चंदन, बी.के. विकास, बी.के. राहुल, बी.के. रंजीत, बी.के. सोनू, बी.के. हरे राम भाई सहित संस्थान के अनेक भाई-बहन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन शांति, प्रेम और आध्यात्मिक ऊर्जा के माहौल में हुआ। उपस्थित लोगों ने प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाते हुए राजयोग मेडिटेशन के महत्व को समझा और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
