किसान कॉलेज, सोहसराय में हिन्दी पखवाड़ा के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के किसान कॉलेज मे हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवांशु कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हिन्दी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और पहचान की प्रतीक है।”
प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार राज्य के सूचना अधिकारी अजय कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका और उसमें हिन्दी की बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करें।
इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी अजीत कुमार ने सूचना प्रौद्योगिकी में हिन्दी की संभावनाओं और उससे जुड़े रोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और “वर्तमान समय में हिन्दी का महत्व”, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति और हिन्दी”, “सोशल मीडिया पर हिन्दी का बदलता स्वरूप” तथा “हिन्दी : हमारी राष्ट्रभाषा, हमारी पहचान” जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल में एस.पी. कॉलेज, उदंतपुरी की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. संजू कुमारी, किसान कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. कुशलदेव प्रसाद सिंह तथा मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार शामिल थे।
इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. बेबी कुमारी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र नाथ सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिन्हा, अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. जवाहरलाल मंडल सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।