टाउन हॉल बिहारशरीफ में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा अग्रदूत सम्मान समारोह आयोजित

0
IMG-20260116-WA0129

नालंदा। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बिहारशरीफ स्थित टाउन हॉल में जिला विद्युत विभाग के तत्वावधान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा अग्रदूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना तथा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपभोक्ताओं और संवेदकों को सम्मानित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्युत अधीक्षण अभियंता, नालंदा श्री मनीष कांत द्वारा जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ एवं स्मारिका भेंट कर स्वागत के साथ की गई। इसके बाद जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त नालंदा, नगर आयुक्त बिहारशरीफ एवं मुख्य अभियंता (परियोजना), विद्युत भवन पटना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

विद्युत अधीक्षण अभियंता ने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित उपभोक्ताओं, संवेदकों एवं मीडिया कर्मियों का अभिनंदन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नालंदा जिले की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि जागरूक उपभोक्ताओं एवं कर्मठ संवेदकों के संयुक्त प्रयास से नालंदा ने पूरे बिहार में सोलर अधिष्ठापन के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा ऐसे 30 उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अपने घरों की छतों पर सोलर संयंत्र स्थापित कर बिजली की खपत राशि को शून्य कर लिया है। सम्मानित उपभोक्ताओं में काशी तकिया निवासी संदीप कुमार, किशन बाग निवासी श्रीमती अनीता देवी, सकुनत कला निवासी अनिल कुमार, बड़ी खासगंज निवासी मो. अमियाज जाफरी, कल्याण बिगहा निवासी श्रीमती सोनी कुमारी एवं चंडी निवासी शंभूलाल विश्वकर्मा सहित अन्य शामिल रहे। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसके साथ ही जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबद्ध पांच चयनित संवेदकों को भी पारितोषिक एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को नगर आयुक्त बिहारशरीफ, उप विकास आयुक्त नालंदा एवं मुख्य अभियंता (परियोजना), विद्युत भवन पटना ने भी संबोधित किया और योजना के उद्देश्य, लाभ एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित उपभोक्ताओं को दी।

मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में सौर ऊर्जा को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। उन्होंने छठ महापर्व का उल्लेख करते हुए कहा कि सूर्य ऊर्जा का अनंत स्रोत है, जो न केवल प्रदूषण कम करता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है और सौर ऊर्जा भारत को विदेशी जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता से मुक्त कर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाती है।

जिलाधिकारी ने भारत सरकार के उस लक्ष्य की जानकारी भी दी, जिसके तहत वर्ष 2030 तक देश की कुल ऊर्जा क्षमता का 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म स्रोतों से प्राप्त किया जाना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने अभिभावकों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने वर्ष 2026 तक नालंदा जिले में 2 हजार छतों पर सोलर संयंत्र अधिष्ठापन का लक्ष्य विद्युत विभाग को दिया और नालंदा की ऐतिहासिक अग्रणी परंपरा को कायम रखते हुए योजना में प्रथम स्थान हासिल करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना को गति देने में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है और लोन प्रक्रिया को और अधिक सरल व तेज करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के दौरान पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी भी दी गई। अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन विद्युत कार्यपालक अभियंता बिहारशरीफ श्री विकास कुमार ने किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त नालंदा, नगर आयुक्त बिहारशरीफ, मुख्य अभियंता (परियोजना) पटना, विद्युत अधीक्षण अभियंता नालंदा, एसटीएफ सह विद्युत निरीक्षक, सीजीआरएफ नालंदा सहित जिले के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!