गांव के युवाओं को नौकरी में प्रोत्साहित कर रहे हैं समाजसेवी

गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड के रैतर गांव के समाजसेवी राजेश कुशवाहा इन दिनों गांव के युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी में मदद करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कमियों को दूर करने की दिशा में काम शुरू किया है।
इस दौरान उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जरूरी सामान जैसे गद्दा, गोला समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदकर युवाओं को उपलब्ध कराया है। जिससे अब गांव के वे सैकड़ों युवा, जो संसाधनों के अभाव में तैयारी नहीं कर पा रहे थे, उन्हें इसका लाभ मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि होमगार्ड, पुलिस, सेना भर्ती समेत अन्य विभागों में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को इससे बड़ी राहत मिली है। समाजसेवी राजेश कुशवाहा ने बताया कि गांव के अधिकतर बेरोजगार युवा गरीब तबके से आते हैं और संसाधनों की कमी के चलते वे अच्छी तरह तैयारी नहीं कर पाते थे। ऐसे युवाओं के आग्रह पर उन्हें हरसंभव सहायता दी जा रही है ताकि वे आगे बढ़ सकें और अपने गांव का नाम रोशन कर सकें।
समाजसेवी राजेश कुशवाहा ने कहा कि”150 से अधिक बच्चे प्रतिदिन सुबह-शाम प्रैक्टिस करते हैं। अब तक 150 से ज्यादा युवा इस क्षेत्र में अभ्यास कर देश के कोने-कोने में सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर वर्तमान में प्रैक्टिस कर रहे युवा संतु कुमार, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, राहुल कुमार, लालू कुमार, बिंद कुमार, पवन, चंदन, गौतम, अजीत, अशोक, वाल्मीकि, ममता कुमारी, सुझनी आदि शामिल हैं।”
गांव में युवाओं के लिए किया गया यह प्रयास आने वाले समय में कई जिंदगियों को नई दिशा देने का काम करेगा।

